मुक़दमे से छुटकारा पाने का प्रभावशाली मंत्र

कोर्ट कचहरी का चक्कर बहुत बुरा होता है. एक बार यदि आप मुकदमे के चक्कर में फँस गए तो फिर बर्बादी तय है. मुकदमे में जीत किस प्रकार मिले, यह केवल वकील पर निर्भर नहीं होता है. ज्योतिष शास्त्र में दिए गए छोटे उपायो द्वारा भी विजय पाई जा सकती है.

यदि कोई एक बार कोर्ट-कचहरी के मामले में पड़ा तो उसकी पूरी जिंदगी कोर्ट के चक्कर काटते-काटते निकल जाती है. कभी-कभार तो ऐसा हो जाता है कि व्यक्ति कितनी भी जद्दोजहद करे लेकिन कोर्ट के मुकद्दमे से उसे छुटकारा नहीं मिल पाता है. इसलिए आज हम आपको इन सब चक्करों से छुटकारा पाने के लिए मंत्र बताने जा रहे है जिसमे कुछ उपाय भी शामिल है.

मुकदमें में विजय पाने का मंत्र

मुकदमें में विजय प्राप्त करने हेतु घर के पूजा स्थल में एक सिद्धि विनायक पिरामिड स्थापित करके प्रत्येक बुधवार को ॐ गं गणपतये नमो नमः।। मंत्र का जाप कीजिये.

चाहे आपका केस कितना ही कमजोर क्यों न हो और आपको यह लगे की आप ये केस हार जायेंगे. यदि आपके केस जीतने का कोई भी संकेत न हो तब आप इस मंत्र का जाप करे और फिर चमत्कार देखें.

हे चक्रधर ! हे चक्रपाणि !! हे चक्रायुधधारी !!!

सुनवाई के दिन घर से निकलने के पहले और कोर्ट में जाने के बाद भी जिस कक्ष में सनवाई हो रही हो वहां पर इस मंत्र को 11 (ग्यारह) बार मन ही मन जाप कर लें. इन मंत्रो का जाप करने से आपको निश्चित ही मुक़दमे में विजय प्राप्त होगी.

मुक़दमे में विजय प्राप्त करने के उपाय

  1. आप जब भी सुनवाई के लिए घर से निकलें तो साथ में एक मुट्ठी भर सफेद चावल बिना टुटे हुए लेकर जाएँ. और उन्हें कचहरी में, जिस भी कक्ष में सुनवाई हो रही है वहाँ चावल को दाहिने तरफ फेंक दे. ध्यान रहे ऐसा करते समय आपको कोई देखे नहीं. निश्चित ही आप मुक़दमे में विजयी होंगे.
  2. अगर आप हिम्मत हार चुके है. और आपका धैर्य जवाब दे चूका है. गवाह के मुकर जाने की आशंका हो रही हो या आपके वकील की योग्यता संदिग्ध लगने लगे तो कचहरी जाते समय अपने साथ एक हत्था जोड़ी (पौधे की अत्यंत दुर्लभ जड़) लेकर जाएँ. हत्था जोड़ी में थोड़ा सिंदूर जरूर लगा कर ले जाएँ.
  3. एक पीले रंग का नींबू लीजिए और उसके चारों कोनो पर चार लौंग गाड़ दीजिए. अपने कुल देवता से मुकदमे में सफलता की प्रार्थना करें. उस नीबू को कचहरी जाते समय अपने साथ लेकर जाएँ.
  4. मंगलवार, गुरुवार या फिर अमावस्या के दिन बिना टूटा भोजपत्र खरीद कर लाएँ. उसके बाद जिस व्यक्ति के साथ आपका मुकदमा चल रहा है उसका नाम अनार की लकड़ी से रक्त (लाल) चन्दन से लिखें. लिखने के बाद उसे शहद की शीशी में डुबाकर रख दें. इस उपाय से शत्रु का हृदय परिवर्तन हो जाएगा और वह मुकदमा वापस ले लेगा.
  5. आप जब कचहरी जाएँ तो उससे पहले घर में पूजा स्थल पर 4 गोमती चक्र स्थापित कर के उनकी पूजा करें एवं जब कचहरी जाने लगें तो उन गोमती चक्रों को अपने दाहिने जेब में डाल लीजिए. आप देखेंगे की फैसला आपके हक में आएगा तथा आपको विजय प्राप्त होगी.
  6. किसी भी मुकदमे में विजय पाने के लिए लाल या सिंदूरी रंग का 7 या 5 रत्ती मूंगा रत्न जो तिकोना आकृति का हो. सोने की अंगूठी में बुधवार को धारण करने से मुकदमे में विजय प्राप्त होती है एवं हर कार्य में सफलता मिलती है. मूंगा रत्न को अनामिका उंगली में ही धारण करना चाहिए.
  7. जब आप कचहरी जाएँ तो जाते समय किसी भी हनुमान मंदिर में धूप अगरबत्ती जलाकर एवं लड्डू या गुड चने का भोग लगाकर कम से कम एक बार हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करके हनुमान जी से प्रार्थना करें.
  8. अपने वकील को उसके काम की कोई भी वस्तु जैसे कलम उपहार में अवश्य ही दें.
  9. कचहरी जाते समय अपने कपड़ो के रंगों का खास ध्यान रखें. जब भी कचहरी जाएँ तो गहरे रंग के ही कपड़े पहनें.
  10. अपने कोर्ट केस की फाइलें घर में बने मंदिर धार्मिक स्थान पर रखकर ईश्वर से अपनी सफलता और अपनी रक्षा के लिए प्रार्थना करें.
  11. अगर आप पर कोई मुसीबत आन पड़ी है और कोई रास्ता नहीं सूझ रहा हो या आप कोर्ट कचहरी के मामलों में फँस गए है. आप धैर्य नहीं रख पा रहे हो. जीवन में केवल संघर्ष ही रह गया हो. हर जगह अपमानित ही महसूस करते हों. तब आपको सात मुखी, पंचमुखी या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करने चाहियें.

Leave a Comment