राजा हो या रंक, धन पाने की लालसा सबके अंदर एक समान होती है. मां लक्ष्मी की कृपा अपने हर भक्तों पर एक समान होती है. इस लेख में हम आपको मां लक्ष्मी की कृपा शीघ्र पाने के मंत्र और उसके जाप की विधि के बारे में बताएंगे जिसका अनुसरण करके आपको शीघ्र ही धनलाभ होगा.
मां लक्ष्मी धन प्राप्ति मंत्र (अर्थ सहित)
इस लेख में हम आपको मां लक्ष्मी के दो महत्वपूर्ण मंत्रों के बारे में बताएंगे जो शीघ्र ही लाभ देते है. आप इन दो मंत्रों में से किसी एक का भी जाप कर सकते है.
पहला मंत्र
ॐ ह्रिं श्रीं धनं देही ॐ फट
दूसरा मंत्र
श्रीं ह्रिं श्रीं महालक्ष्म्यै
इन दोनों मंत्रों में से आप किसी का भी उच्चारण कर सकते है. इन दोनो का प्रभाव समान होता है. आईए अब आपको इन मंत्रों के जाप की विधि के बारे में जानकारी देते है.
मां लक्ष्मी धन प्राप्ति मंत्र जाप करने की विधि
इन दोनों मंत्रों के जाप की विधि एकदम सरल है. कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखते हुए किसी एक मंत्र का उच्चारण करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है और आकस्मिक धन प्राप्ति होती है.
विधि इस प्रकार है:
- मंत्र की शुरुआत बुधवार या शुक्रवार से करनी चाहिए
- स्नान के बाद स्वच्छ लाल रंग के वस्त्र धारण करके मंत्र पढ़ना चाहिए
- मां लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर पर कुमकुम का तिलक लगाएं और अक्षत अर्पित करें
- मां के समक्ष घी का दिया जलाएं
- लाल रंग के ऊनी आसन पर बैठकर मंत्र का जाप करें
- मां के समक्ष अपनी धन संबंधित सभी परेशानियां बताएं
नोट: उपरोक्त विधि से प्रतिदिन कम से कम 21 बार मंत्र का जाप करें
मां लक्ष्मी धन प्राप्ति मंत्र जाप करने के लाभ
इस मंत्र के नियमित जाप से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती है और शीघ्र ही धनलाभ होता है. आईए आपको इस मंत्र के जाप से होने वाले लाभों के बारे में बताते हैं.
- आकस्मिक धन की प्राप्ति होती है
- व्यापार में तरक्की होती है
- किसी ने आपके ऊपर तांत्रिक प्रयोग किया है तो उससे मुक्ति मिलती है
- शरीर के पुराने रोग समाप्त होते
आशा है यह लेख पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा. इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद