धन प्राप्ति की लालसा सभी को होती है. एक अच्छा जीवन यापन करने के लिए धन का होना जरूरी है. कई लोगों के पास धन का अभाव होता है और वो इसके कारण अपनी इच्छानुसार जीवन यापन नहीं कर पाते. इस लेख में हम आपको एक ऐसे मंत्र के बारे में बताएंगे जिसका अगर आप उचित विधि से जाप करते है तो आपके जीवन से धन संबंधित सारी समस्याएं दूर हो जाएगी. इसके अलावा इस मंत्र के जाप की उचित विधि और जाप के दौरान ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
आकस्मिक धन प्राप्ति मंत्र
यह एक सरल मंत्र है पर अत्यंत प्रभावशाली और शीघ्र फल देने वाला है. इसके जाप की विधि भी सरल है पर कुछ सावधानियां बरतनी होती है. विधि और सावधानियों की चर्चा हम इस लेख में आगे करेंगे. आईए अब आपको आकस्मिक धन प्राप्ति मंत्र बताते है.
ह्रिं महालक्ष्मी ह्रिं ।।
दिखने और उच्चारण में यह मंत्र सरल लगता है पर यह अत्यंत शक्तिशाली और प्रभावशाली है. इस मंत्र के जाप से कुछ दिनो के अंदर ही आपको धन लाभ होता है. धन लाभ भी ऐसा होता है कि आप आश्चर्यचकित हो जाओगे.
मंत्र के लाभ
आकस्मिक धन प्राप्ति मंत्र का जाप उचित विधि और सावधानियो के साथ करने पर शीघ्र ही लाभ मिलता है. आईए अब आपको इस मंत्र के जाप से होने वाले फायदों के बारे में बताते है.
अकास्मिक धन प्राप्ति मंत्र के फायदे
- शीघ्र ही धन की प्राप्ति होती है
- व्यापार में चल रहा घाटा खत्म हो जाता है और अचानक से व्यापार में वृद्धि होती है
- नौकरीपेशा लोगों की सैलरी बढ़ती है या पदोन्नति होती है
- यदि आप ऑनलाइन बिजनेस करते है तो अचानक से आपकी आय होने लगती है
- अचानक से आय संबंधित श्रोत खुलने लगते है.
- अगर आप स्वतंत्र रूप से काम करते है तो अचानक से आपके पास कई काम आने लगते है.
इन चीजों में यह मंत्र असर नहीं करता
- इस मंत्र का उपयोग लॉटरी के लिए नहीं करें. कोई लाभ मिलने वाला नहीं
- जुआ खेलने के लिए यह मंत्र नहीं है. जुआ खेलकर पैसे जीतने के लिए इस मंत्र का प्रयोग करने से उल्टा असर होता है.
- सट्टेबाजी में यह मंत्र कार्य नहीं करता.
मंत्र जाप की विधि
आकस्मिक धन प्राप्ति मंत्र का जाप करना सरल है. यह मंत्र पढ़ने में जितना आसान है इसके जाप की विधि भी उतनी ही सरल है.
मंत्र जाप की विधि
- इस मंत्र के जाप की शुरुआत किसी भी दिन की जा सकती है.
- इस मंत्र को हर दिन 21 बार पढ़ना होता है.
- वैसे तो कभी भी इस मंत्र का जाप किया जा सकता है पर अनुभवी लोगों द्वारा सुबह के समय इसके जाप की सलाह दी जाती है.
- मंत्र जाप के समय लक्ष्मी जी की मूर्ति या चित्र सामने जरूर रखें.
- पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख रखकर मंत्र का जाप करें.
- आसन के रूप में चटाई, कपड़े, या कुर्सी का उपयोग कर सकते है.
- आसन शुद्ध और स्वच्छ होना चाहिए.
- मंत्र जाप से पहले स्नान करना अनिवार्य है.
- स्वच्छ और धुले हुए वस्त्र धारण करके ही मंत्र का जाप करे.
- मन में मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए मंत्र पढ़ें.
- जब 21 बार मंत्र का जाप हो जाए तो मां को प्रणाम करते हुए कृपा करने की प्रार्थना करें.
- चित्र या मूर्ति को वापस साफ स्थान पर रख दें.
सावधानियां
हमने आपको मंत्र जाप के फायदे और विधि तो बता दिया पर इस मंत्र के जाप के दौरान कुछ सावधानियां भी रखनी होती है. आईए आपको उन सावधानियों के बारे में जानकारी देते है.
सावधानियां
- मंत्र का उच्चारण सही होना चाहिए.
- पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख होना चाहिए.
- आसन शुद्ध और स्वच्छ होना चाहिए.
- वस्त्र धुले हुए और स्वच्छ होने चाहिए.
- इस मंत्र का उपयोग लॉटरी, जुआ, या सट्टेबाजी के लिए नहीं करें. कोई लाभ नहीं होगा.
- मंत्र का जाप कम से कम 21 बार करना अनिवार्य है.
हमारे शब्द
इस लेख में बताया गया आकस्मिक धन प्राप्ति मंत्र बहुत ही प्रभावशाली है और शीघ्र लाभ देने वाला है. यह मंत्र आसान है और इसके जाप करने की विधि भी सरल है. कुछ सावधानियां रखने की आवश्यकता होती है जो कठिन नहीं है. जुआ, लॉटरी, और सट्टेबाजी के लिए इसका प्रयोग करना हानिकारक होता है.
आशा है इस लेख में हमारे द्वारा बताया गया आकस्मिक धन प्राप्ति मंत्र आपको पसंद आया होगा. इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद.