यदि आपको भी भगवान के ये तीन संकेत मिले है तो आप बहुत किस्मत वाले है

क्या आपको लगता है कि जब आप किसी तरह की उलझन में होते हैं तो भगवान आपको जवाब देते हैं? मैं हाँ कहूँगा. निश्चित रूप से वह इसका उत्तर देते है. अगर आपको लगता है कि वह व्यक्तिगत रूप से आपके पास उस रूप में आएगा जिसकी आपने कल्पना की है तो मैं कहूँगा कि यह मुश्किल हो सकता है. लेकिन वह किसी न किसी रूप में आपके पास जरूर आएँगे. आपको शायद पता भी नहीं होगा और उन्होंने आपकी मदद की होगी. वह आपके पास अजनबी, रिश्तेदार, दोस्त या किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में आ सकता है, जिसके आप करीब हैं या उसके इतने करीब नहीं हैं.

ऐसा कहा जाता है कि अगर आपका दिल साफ है और आप जानबूझकर कोई गलत काम नहीं करते हैं. तो वह आपकी मदद जरूर करेगा. यहाँ जब मैं कहता हूँ कि जानबूझकर गलत न करने का अर्थ है इस बात का अत्यधिक ध्यान रखना कि आपके द्वारा किसी के साथ कोई अन्याय या गलत नहीं किया गया है. कभी-कभी ऐसा होता है जब हम जीवन के चौराहे पर होते हैं और नहीं जानते कि क्या करना है.

यह कहावत तो अपने सुनी ही होगी कि “जब भी ऊपर वाला मेहरबान होता है, तो दौलत छप्पर फाड़कर देता है”. भगवान का साथ और व्यक्ति की किस्मत अगर ये दोनों मिल जाये तो उस व्यक्ति को बुलंदियों को छूने में बिलकुल भी देर नहीं लगती है. लेकिन क्या आप जानते है कि भगवान भी किसी व्यक्ति के कामयाब होने से पहले यह तीन संकेत देता है. पुराणों में यह लिखा है कि जब किसी भी व्यक्ति के अच्छे दिन आने वाले होते हैं तो ईश्वर उसे यह संकेत जरुर देते हैं. तोआईए जानते हैं वे खास संकेत क्या-क्या है.

भगवान द्वारा दिए गए तीन संकेत

भगवान केवल किस्मत वालों को यह संकेत देते है यदि आपको भी इनमे से कोई संकेत मिला है. तो यह बात सच है कि आप भी बहुत किस्मत वाले है. आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आईए आपको उन तीन ख़ास संकेतो से अवगत कराते है.

रात के तीन बजे बाद नींद खुलना

अगर किसी व्यक्ति की नींद अचानक से बार-बार रात के तीन बजे के बाद खुलती है. तो यह मामूली बात नहीं है. यह संकेत बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा बताया जाता है कि रात के तीन बजे के बाद देवी-देवताओं की शक्तियाँ जाग्रत होती हैं. जो कि आप से बहुत कुछ कहना चाहती हैं. ऐसी स्थिति में आपका बार-बार तीन बजे के बाद उठना कामयाब होने का एक शुभ संकेत है. एवं रात के तीन बजे के बाद देवी-देवताओं से मांगा गया वरदान कभी खाली नहीं जाता है. ईश्वर आपकी प्रार्थना को अवश्य सुनते हैं.

सपनों में ऊंचे-ऊंचे पर्वत दिखाई देना

यदि आपको आपके सपनों में ऊंचे-ऊंचे पर्वत दिखाई देते हैं. एवं वहां से बहता हुआ कोई झरना आपको दिखाई देता है. और इस झरने के जल को आप पी लेते हैं तो निश्चित तौर पर आपको कामयाबी अवश्य ही प्राप्त होती है.

सपनों में देवी-देवताओं का आना

शास्त्रों के अनुसार, यदि आपके सपनों में आपको देवी-देवता दिखायी देते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि किसी के सपनों में देवी-देवताओं का आना अत्यंत लाभकारी होता है. सपनों में देवी-देवताओं का आना आपका एक पवित्र व्यक्ति होने का संकेत है. ऐसे व्यक्ति को कामयाबी चुटकियों में हासिल हो जाती है. लेकिन ऐसे सपनो को कभी किसी से भूलकर भी शेयर ना करें.

भगवान के अन्य संकेत की वह आपके साथ है

ऊपर बताए गए शुभ संकेतो के आलावा और भी कई संकेत है जिससे यह पता चलता है कि भगवान आपके साथ है और आप पर उनका आशीर्वाद बना हुआ है.

बुरी खबर का अभाव

किसी व्यक्ति के जीवन में बुरी ख़बरों का न होना इस बात का संकेत है कि परमेश्वर उस पर पहले से ही कृपा कर रहा है. बुरी खबर शैतान की होती है और इससे कोई खुशी नहीं होती क्योंकि यह खबर बुरी है. जहां बुरी खबर होती है वहां आशीर्वाद नहीं होता है. इसलिए जब आप अपने जीवन में बुरी खबर की अनुपस्थिति को देखते हैं. तो भगवान आपको पहले से ही आशीर्वाद दे रहे हैं. यानी भगवान का आशीर्वाद आप पर काम कर रहा है.

जब आप एक गवाही बनें

यह भी एक संकेत है कि भगवान आपको आशीर्वाद देने वाले हैं. जब आपका जीवन भगवान की भलाई के लिए एक जीवित गवाही बन जाता है. जब लोग अतीत में आपकी गवाही के कारण आपको एक धन्य व्यक्ति के रूप में देखना शुरू करते हैं. तो परमेश्वर आपको और अधिक आशीष देता रहेगा क्योंकि परमेश्वर ने कहा था कि वह अपने नाम से अधिक उसके वचनों का सम्मान करता है.

Leave a Comment